हजारीबाग- हजारीबाग में दिनदहाड़े चली गोलीयां। शहर के भिडभाड़ वाले इलाके में पांच राउंड फायरिंग की गई।बाडम बाजार स्थित श्री ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े पांच राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार हो कर आए थे अपराधी। फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए। लोगों का कहना है कि डराने आए थे। पुलिस जांच में जुट गई है। गोली चलने के बाद ज्वेलर्स दुकानदार आक्रोशित हो गए है। शहर के जेवर दुकान करवाया बंद।
