रांची- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अत्यंत आक्रामक हो गई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुजरात के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक जिग्नेश मवानी ने भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर भड़ास निकला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी और केंद्रीय एजेंसीया काम कर रही है। सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फसाने का काम कर रही है। साथ ही कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन इसे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। लगातार इस मामले को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। आज देश भर के साथ लगभग 60 शहरों में इसी मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जा रहा है।
नेशनल हेराल्ड मामले में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मवानी का आरोप, ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारों पर कर रही है काम
RELATED ARTICLES