सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिपदा गांव में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के बना साड़ी गांव निवासी सूदन पासवान की पत्नी मुखवा देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर छा गई।मृतका के पति सूदन पासवान ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले उनकी पत्नी घर से बाहर निकली थी। इसके बाद अचानक उनके शव मिलने की खबर मिली। सूदन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो उनकी पत्नी की मौत हत्या के कारण हुई या फिर यह एक सड़क हादसा था।
सड़क के किनारे मिली महिला की शव, तफ्तीश में जुटी चतरा पुलिस
RELATED ARTICLES