जमशेदपुर जिले के छोटा गोविंदपुर में बड़ा हादसा हो गया है। रामनवमी झंडा विसर्जन के लिए जुलुस निकली थी। इसी दौरान झंडा हाई टेंशन तार से सट गया। तार के सटते ही जोरदार आवाज हुआ, जिससे पांच व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और तत्काल घायलों को टाटा मोटर्स अस्पताल भेज दिया गया, जहां फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
जमशेदपुर में विसर्जन जुलूस में रामनवमी का झंडा हाईटेंशन तार में सटा, 5 लोग झुलसे
RELATED ARTICLES