गिरिडीह : पचंबा रोड के बोडो स्थित जीडी बगेड़िया स्कूल आफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग सेरिमनी का आयोजन किया गया। जिसमें नए सत्र 24 से 26 के छात्रों का आगमन हुआ। जिसे पहली बार नर्सिंग ड्रेस पहनाकर शपथ दिलाया गया। साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत, विशिष्ट अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रश्मि गुप्ता कौशलेंद्र सिन्हा आदि लोग मौजूद थे। इस मौके पर एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर किरण ने बताया कि 3 साल का कोर्स होता है। 3 महीने की पढ़ाई पूरा करने के बाद इन्हें शपथ दिलाया गया और पहली बार ड्रेस पहनाया गया। इन्होंने बताया कि यह नर्सिंग छात्रों का चौथा बैच हैं। वही अधिवक्ता संघ के महासचिव चुनु कांत ने बताया की शहर के इस नर्सिंग स्कूल का खुलने से एक वरदान साबित हुआ है यहां का छात्र-छात्रा एक अच्छे संस्कार के साथ अपना ट्रेनिंग पूरा कर रहे हैं मौके पर जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रिंसिपल अनिल कुशवाहा, आलोक मिश्रा , अस्पताल प्रबंधक सिस्टर रजनी अकाउंटेंट सिस्टर अनुराधा सहित स्कूल और अस्पताल के डॉक्टर नर्स और छात्रा मौजूद थे।