गिरिडीह : श्री शिव शक्ति धाम शीतलपुर मंदिर परिसर से बुधवार को निकली बारात देर रात तक इलाकों का भ्रमण करता रहा। बताया गया कि रात 8 बजे मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकली। बारात में काफ़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भगवान शिव और माता पार्वती के वेशभूषा में रथ पर युवक युवती मौजूद था। वहीं बारात में भूत पिचाश बनकर भी लोग शामिल हुए। यह बारात पावर हाउस होते हुए शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचा। इस मौके पर पूर्व महापौर पर सुनील पासवान को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। बारात में समिति के हरि लाल राम, विशाल बंटी,रंजीत सुभाष दिनेश दिनेश वर्णवाल शिबू पप्पू जितेंद्र पासवान बबलू गुड्डा उमेश ठाकुर समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।