हजारीबाग : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारीबाग के विभिन्न शिवालयों से भव्य शिवबारात निकाला गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में हर हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। इसी क्रम में शिवपुरी के बाबा मालकेश्वर नाथ मंदिर (दक्षिणी शिवपुरी शिव मंदिर) से भव्य शिव बारात निकला जो श्री दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ ( दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर ) से शिवपुरी चौक , ललन साहू चौक होते हुए मुहल्ले के विभिन्न चौक होते हुए पुनः बाबा मालकेश्वर नाथ मंदिर (दक्षिणी शिवपुरी शिव मंदिर ) पहुंचा जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया l बारात के दौरान शिव बारात में शामिल हजारों महिला पुरुष युवक युवती बच्चे भक्ति गाने पर नाचते थिरकते नजर आए , बारात के दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर बम बम, हर हर महादेव का जयकारा लगाते रहे , बारात में शामिल सभी के चेहरे पर अबीर गुलाल लगा था l जयकारों के साथ भक्ति में झूमते लोग भक्ति में लिन नजर आए जिसमें भगवान शिव के विभिन्न रूपों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। शिवबारात की विशेषता यह रही कि इसमें न केवल भोलेनाथ के भक्त शामिल हुए, बल्कि उनके साथ भूत-प्रेत, गण, अघोरी और राक्षसों के वेश में श्रद्धालु भी झूमते नजर आए। इस अवसर पर समाजसेवी निशांत कुमार प्रधान ने कहा कि शिवबारात हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में समरसता और भाईचारे का संदेश भी देता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिवजी सभी पर कृपा बनाए रखें और सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाएं। शिवबारात के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर निगरानी रखी, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजकों ने भी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया। मौके पर डॉ प्रो प्रदीप कुमार प्रधान, मोहर दास , राजीव प्रताप, संतोष कुमार, राहुल कुमार, सुचित कुमार, शशी कुमार भारती, संजीव कुमार सिन्हा, प्रिंस सेठ,विशाल कुमार, मुन्नु कुमार, अरुण कुमार, निखिल कुमार रोहित कुमार देव, रवि कुमार, टूटू, रोहित पुरियार, प्रणव सिन्हा,राहुल सिंह, किशन कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, टिंकू सिन्हा, सहित मुहल्ले के सैकड़ों महिला पुरुष युवक युवती बच्चे शामिल थे l