चतरा : कुंदा प्रखंड के बेरियाचक निवासी नेपाली भारती की 23 वर्षीय पत्नी रीना देवी ने दोपहर के समय आपसी कलह में आकर कीटनाशक दवा खा ली ।जिससे उसकी मौत हो गई है।बताया गया कि दोपहर में घरेलू कार्य को लेकर नेपाली भारती और उसकी पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद नेपाली अपने घर से निकल कर चला गया तो थोड़ी देर के बाद उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने कीटनाशक खा लिया है।जिसके बाद उसने परिजनों के साथ उसे सदर अस्पताल लाया।जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।फिलहाल शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रखा गया है।