Wednesday, March 12, 2025
Homeखबर स्तम्भसड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो घायल

चतरा :  लावालौंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत  कोलकोले पंचायत अंतर्गत ढोंगाढाडी के मुख्य पथ पर एक सड़क दुर्घटना हुई।जिसमे दो लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बताया गया कि प्रयाग गंझु मां राजिया देवी (45 वर्ष)और मौसी बाजो देवी(लगभग 38 वर्ष) को दोपहिया वाहन से लेकर अपने बहन के घर से हूटरू बेलाटांड़ की तरफ से आ रहे थे।इसी बीच ढोंगाढाडी  के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे इनकी मौसी बाजो देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है। चिकित्सक आशीष कुमार ने बताया कि घायलों को गंभीर चोटे आई है।एक्सरे कराकर उनका बेहतर ईलाज किया जा रहा है।फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular