दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
दिल्ली-एनसीआर में आज सवेरे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नई दिल्ली में 05:36:55 IST पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया। लोक दहशत में है जब भूकंप आया तो मकान हिल गया। कई सेकंड तक डोलती रही धरती।भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग जल्दी से घर से बाहर निकल आए।
भूकंप से खिड़कियां और बेड हिलने लगे। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए। किसी नुकसान की खबर नहीं है। ऐसा जमाने बाद है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती ही भूकंप का केंद्र बनी है। इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।