Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भडा. अंबेडकर विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने खिलान धौड़ा में की बैठक

डा. अंबेडकर विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने खिलान धौड़ा में की बैठक

खलारी : तुमांग पंचायत के खिलान धौड़ा में रविवार को डा. अंबेडकर विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तुमांग मुखिया संतोष कुमार महली ने की। बैठक में तुमांग पंचायत के खिलान धौड़ा सहित अन्य ग्राम-टोला में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान कई अहम बिन्दुओं पर प्रस्ताव रख सीसीएल प्रबंधन से मांग किया गया। जिसमें रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण में धमधमिया से खिलान धौड़ा मुख्यपथ के चले जाने से एक नया बेहतर सड़क व्यवस्था करने, रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण में खदान में हैवी ब्लास्टिंग होने से अगल-बगल के घरों में नुकसान पहुंच रहा जिस पर प्रबंधन उचित कदम उठाए, रोहिणी परियोजना विस्तारीकरण में आने घरों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और वहां के लोगों को विस्थापित किया जाए। इसके अलावा बैठक में कहा गया कि केडीएच परियोजना के विस्तारीकरण में करकट्टा खिलान धौड़ा के समीप खदान खोलकर अधूरा छोड़ दिया गया है और उसमें आग लगी हुई है जो कि खिलान धौड़ा के घरों की ओर बढ़ती जा रही है। वहीं  बंद खदान में लगी आग से ग्रामीणों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रबंधन ग्रामीणों की समस्याओं को दुर करने के लिए सकारात्मक पहल करे। मौके पर तुमांग पंचायत मुखिया संतोष कुमार महली ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सीसीएल प्रबंधन को करना होगा अन्यथा जरूरत पड़ी तो प्रबंधन के खिलाफ खदान कार्य ठप कराने का काम भी किया जा सकता है। बैठक में उमेश मेहता, उपेन्द्र राम, आकाश कुमार, गोपाल सिंह, विनोद कुमार, अमर साव, अनिल भुईयां, विक्की साव, पिंटु उरावं, सुरज गंझू, पारसनाथ उरांव, श्रवण लोहार, गुलशन कुमार चैहान, सुनील भुईयां, सोनु चैहान, संजय चैहान, रवि साव, अनिल, राजकुमार लोहार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थ्ति थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular