Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भ648 वां महर्षि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया...

648 वां महर्षि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया

रांची : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की ओर से आज रांची के हरमू स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में 648 वां महर्षि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद थे। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय,धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, राज्यसभा सांसद,आदित्य साहू और पूर्व विधायक अमर कुमार बावरी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और संत शिरोमणि रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। जयंती समारोह का संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि अंग्रेजों के शासन के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने देश मैं समाज को जात-पात और पंथ के नाम पर तोड़ने की कोशिश की। समाज को बांटने के कारण कहीं ना कहीं उनको आंशिक रूप से सफलता भी मिली थी। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत और यहां के लोग एक मुट्ठी के रूप में आपस में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अंत्योदय की सोच और एकात्मक मानवतावाद का दर्शन सबको साथ लेकर चल रहा है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और उज्ज्वला योजना जैसी तमाम योजनाएं बगैर किसी जात-पात या फिर पंथ के सभी को एक समान अवसर प्रदान कर रहा है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि एक दौर था जब देश की बड़ी आबादी के पास बैंक में खाते नहीं होते थे। प्रधानमंत्री की योजनाओं ने एक समान अवसर प्रदान करते हुए समाज के हर व्यक्ति के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular