Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भसात दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का विधिवत उद्घाटन

सात दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का विधिवत उद्घाटन

गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी सुरेश जालान एवं उनकी धर्मपत्नी  रेणु जालान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

यह कैंप आज 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलेगा। इस कैंप में यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया अमेरिका से आए डॉ टॉम गैंफर एवं डॉ ब्लैक के नेतृत्व में 16 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों का प्लास्टिक सर्जरी किया जाएगा।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया,सुभाष घोष,राजेंद्र बगड़िया, डॉ मो० आजाद, लक्खी गौरीसरिया,नबीन सेठी, डॉ विनय गुप्ता,प्रदीप डालमिया, विकास बगड़िया,अमित गुप्ता,मनीष तर्वे,अभिषेक जैन,राजेंद्र भारतीया,डॉ तारक नाथ देव,मनीष बर्नवाल ,गुरप्रीत सिंह,उत्तम दत्ता,पवन शंघई,नरेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह, शंभू जैन,प्रशांत बगड़िया,सुमित बगड़िया,सारंग केडिया,अजय जैन,राजन जैन,अंशुल जैन,अमित तुलस्यान, सिद्धार्थ जैन,मनजीत सिंह,विकास बगड़िया,दिलीप जैन, अमित अग्रवाल सहित रोटरी गिरिडीह के कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular