Thursday, December 4, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची के रिंगरोड के पास एक चलती कार में अचानक लगी आग,...

रांची के रिंगरोड के पास एक चलती कार में अचानक लगी आग,   धूं-धूं कर जली कार

रांची- कांके थाना क्षेत्र में रिंगरोड के पास रविवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कर में सवाल लोगों में अफरा तफरी मच गई। कार  धूं-धूं कर जलने लगी।

आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई है। वहीं कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर आ गए इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ। आग किस कारण से लगी इसका कोई पता नहीं चल पाया है।

पूरा मामला क्या है

जो पता चला है उसके अनुसारअनियंत्रित कार सड़क से खेत में उतर गई, जिसके बाद उस कार में आग लग गई।  आग की जानकारी जैसे ही उसमें बैठे लोगों को लगी पहले उन्होंने आग बुझाने की कोशिश किया। लेकिन उन्हें जैसे ही लगा कि आग तेजी से फैल रहा है कार में बैठे लोग समय रहते कार से उतर गए। यही वजह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की सूचना मिलते ही दमकल का एक वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक कार को काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular