गिरिडीह : फाइलेरिया उन्मूलन से जुड़े MDA कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल में प्रेस वार्ता की गई।मौके पर सिविल सर्जन एसपी मिश्रा , मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर कमलेश्वरी प्रसाद , डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत कई चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।बताया गया कि राज्य में कुल 14 फाइलेरिया प्रभावित जिलों में MDA कार्यक्रम किया जा रहा है। गिरिडीह जिला के अन्तर्गत बगोदर जमुआ, पीरटॉड एवं देवरी को छोड़कर सभी प्रखंडों में एम०डी०ए० कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम के तहत लक्षित जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है।बताया गया कि गिरिडीह जिला के कुल 17 लाख 96 हजार 517 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 10 फरवरी को सभी आगंनबाडी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर DEC एवं अलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे हुए व्यक्तियों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रशिक्षित भोलेन्टेयर वर्कर के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी।