Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भIPS अनुराग गुप्ता को नियमित DGP बनने पर भारतीय जनता पार्टी ने...

IPS अनुराग गुप्ता को नियमित DGP बनने पर भारतीय जनता पार्टी ने किया सवाल खड़ा

रांची: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था | सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अपराध जांच विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया। अनुराग गुप्ता अब तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। 

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा प्रभारी पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बनाए जाने से संबंधित अधिसूचना पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल खड़ा किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्य सचिव गृह सचिव और सेवानिवृत्ति जज की टीम ने डीजीपी नियुक्ति से संबंधित नियमावली बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मांग करती है कि इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश स्वतः संज्ञान ले और सुनवाई करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय को भी और अवमानना का केस करना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक दागदार छवि के आईपीएस अधिकारी को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाकर हेमंत सोरेन सरकार यह बताना चाहती है कि वह भ्रष्ट अधिकारियों के बल पर शासन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता राज्यसभा चुनाव मामले में 2 साल तक निलंबित रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव में धांधली करने वाले आईपीएस अधिकारी को    डीजीपी बनाकर उन्हें तोहफा देना चाहती है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी की पैनल करती है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने डीजीपी की नियुक्ति से संबंधित निर्णय किस आधार पर लिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता की सरकारी सेवा की उम्र सीमा 30 अप्रैल को पूरी हो रही है वही सरकार के इस नए अधिसूचना के अनुसार अनुराग गुप्ता 2026 तक डीजीपी बने रहेंगे और सेवा देते रहेंगे जो नियमों के बिल्कुल विपरीत है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular