Wednesday, July 9, 2025
Homeखबर स्तम्भदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया मतदान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया मतदान

दिल्ली की मुख्यमंत्री व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में  मतदान किया।उन्होंने कहा “ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है|एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है | भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप(भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है | दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें.”

RELATED ARTICLES

Most Popular