चतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार 25 जनवरी को सिविल सर्जन कार्यालय चतरा के प्रांगण मे मतदाता प्रतिज्ञा समाराहो का आयोजन किया गया | इस समारोह मे डॉ दिनेश कुमार सिविल सर्जन चतरा, डॉ एल आर पाठक, डॉ बी ऐन प्रसाद, डॉ नन्द कुमार पांडेय, कुश कुमार, अभिमन्यु कुमार,रविंदर पाठक,रवि रंजन,सुदीप मुंडा, समरेश कुमार, अंसार अहमद , रविद्र विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे l