Monday, July 7, 2025
Homeक्राइमधनबाद मंडल कारा में प्रशासनिक अधिकारियों ने की छापेमारी

धनबाद मंडल कारा में प्रशासनिक अधिकारियों ने की छापेमारी

धनबाद : उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह धनबाद जेल में औचक छापेमारी की। छापेमारी में डीडीसी, एडीएम विधि व्यवस्था एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस जवान मौजूद रहे।

धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी एवं नक्सली विचाराधीन हैं। लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी में टीम को खैनी की पुड़िया, धारनुमा चम्मच, चायनीज झालर लाइट सीरीज, लाइटर, सिगरेट का खाली डब्बा समेत कई अन्य सामग्री जब्त की गई है। एसडीएम उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। इसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, जिसकी आशंका थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular