चतरा शहर से सटे पकरिया गांव में घर वालों से छुपकर तालाब में नहाना एक मासूम को महंगा पड़ गया। मासूम बच्चे को इसकी कीमत अपनी जान गवांकर चुकानी पड़ी। मृतक मासूम बच्चा प्रक्रिया गांव के तुलशी राणा का पोता आदित्य कुमार था। जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की सुबह अपने घरवालों से छुपकर गांव के तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था जहां नहाने के क्रम में तालाब के गहरे पानी में वह डूब गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों और गांव वालों को मिली तो पूरे परिवार सहित गांव में मातम पसर गया। घटना के बाद मृतक मासूम बच्चे का शव तालाब से बाहर निकलवाया गया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना में मासूम बच्चे की मौत से हर कोई सकते में है।