जम्मू-श्रीनगर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी X पोस्ट में ये कहा है | जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन जल्द ही चालू होने के लिए तैयार है |दरअसल, सबसे चुनौतीपूर्ण कटरा-बनिहाल ट्रैक पर ट्रायल ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है | ये ट्रेन करीब 1100 फीट से ज्यादा ऊंचे चिनाब पुल पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी | इस सफल ट्रायल की जानकारी केंद्रीय मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है |
आइये जानते है चिनाब ब्रिज की खासियत
‘चिनाब ब्रिज’ चिनाब नदी के जल स्तर से 359 मीटर ऊंचा है और इसकी लंबाई 1315 मीटर है। इस तरह ये पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है। चिनाब नदी पर बने इस पुल का आर्च 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को झेलने में सक्षम है। पुल की लंबाई 1315 मीटर है। खंभों की संख्या 17 है संरचना में उपयोग किया है।