गिरिडीह : जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के हरकटवा नदी के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई है, जबकि इस घटना में चार लोग घायल है जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है | जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है | घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह के पुलिस लाइन बरवाडीह स्थित जय माता दी टाइल्स दुकान के मालिक प्रेम साव किसी काम से गिरिडीह से खुखरा जा रहे थे उनके साथ कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे | सभी जेएच 11 एडी 6862 में सवार थे जैसे ही उनकी कार हरकटवा नदी के समीप पहुंची तो वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाडी असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी | जिसमे वाहन चला रहे गिरिडीह निवासी प्रेम साव समेत अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से घयल हो गये. घटना के बाद मामले की जानकारी खुखरा थाना प्रभारी को दी गई | सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में अपने वाहन से दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने प्रेम साव को मृत घोषित कर दिया | जबकि तीन अन्य व्यक्ति की प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है | इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है, वंही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है |