मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। श्याम बेनेगल कथित तौर पर किडनी संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित थे। दो दिन से वे काेमा में थे और सोमवार शाम इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। मंगलवार शाम शिवाजी पार्क में श्याम बेनेगल का अंतिंम संस्कार किया जाएगा।
8 नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रखने वाले श्याम बेनेगल को आरोहन, भूमिका, मंथन, मंडी, जुबैदा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो न केवल पैरेलल सिनेमा के जनक कहलाए बल्कि उनकी बनाई फिल्म मंथन, ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। हालांकि ये बात कम लोग ही जानते हैं कि ये फिल्म 5 लाख किसानों से 2-2 रुपया चंदा लेकर बनाई गई थी, जिसे देखने के लिए लोग गांव-गांव से ट्रकों में भरकर शहर पहुंचते थे।
दिवंगत फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने बॉलीवुड को कई कलाकार दिए। जिसमें अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल जैसे कई नाम शामिल हैं।
पीएम मोदी ने उनकी डेथ पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने X पर लिखा- ‘श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी स्टोरीटेलिंग की कला ने इंडियन सिनेमा पर गहरा असल डाला. उनके काम को अलग-अलग क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’