गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों ने आतंक मचा दिया | रविवार की रात अतकी पंचायत के बेलाटांड गांव में इन हाथियों ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला | ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात 4 जंगली हाथी गांव में घुस गए | कई घरों को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीण भयभीत हो कर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी | रात में ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को खदेड़ना शुरू किया |इसके बाद से पूरे गांव में भय का माहौल है |