राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है और पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। अपराधियों के द्वारा कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे 3 हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया है।निर्मल चौक के पास खड़ी तीन गाड़ियों में आग लगाई गई और दहशत फैलाने के लिए चार-पांच राउंड गोलियां भी चलाई गई । आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा आलोक उर्फ राहुल तुरी के घर की कुर्की की गई थी। जिसका बदला लेने के लिए अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, बुढ़मू थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाई गई है। हाईवा चालक के अनुसार 5 से 6 हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और वह खुद को आलोक गिरोह का बता रहे थे।