गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद माइंस के समीप रहने वाले एक व्यक्ति पर बाइक से पहुंचे 8 के 10 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद निवासी दामोदर यादव के रूप में की गई। घटना के बाद आनन-फ़ानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाबत घायल दामोदर यादव के पुत्र ने बताया दोपहर के वक्त दामोदर यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, इसी बीच अचानक बाइक से पहुंचे 8-10 की संख्या में हम,लावरों ने उनके ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर फरार हो गया। बताया गया कि दामोदर यादव के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है।