Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह के सभी अनुमंडल में आयोजित हुआ जन समस्या समाधान कार्यक्रम बड़ी...

गिरिडीह के सभी अनुमंडल में आयोजित हुआ जन समस्या समाधान कार्यक्रम बड़ी संख्या में पीड़ित पक्ष ने लिया हिस्सा

गिरिडीह : शहर के हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में बुधवार को गिरिडीह पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सदर अनुमंडल क्षेत्र के लिए आयोजित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील भास्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार, एसडीएम, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी हेडक्वाटर नीरज कुमार, समेत जिला प्रशासन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस उप महानिरीक्षक ओर अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की  शुरुआत की गई। इस मौके पर बताया गया कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक झारखंड के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया है गिरिडीह जिले के भी सभी अनुमंडल क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित है। उप महानिरीक्षक  सुनील भास्कर ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य इलाकों के नागरिकों के शिकायत का समाधान त्वरित रूप से हो। कहा की खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान हो इसको लेकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे। वही गिरिडीह एसपी डॉ बिमला कुमार में कहा कि जिले के सभी 4 अनुमंडल में जन समस्या समाधान कार्यक्रम आयोजित है अभी तक 108 मामले सामने आये है जिसका निष्पादन किया जा रहा है. अधिकांश मामले घरेलु और जमीन विवाद से जुड़े हुए है. उन्होंने कहा कि तमाम मामले के निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया है. जो मामला पुलिस से जुडा है उसके लिए संबधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है जबकि अन्य मामले के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular