रांची: राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित एक विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी फिरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रांची के नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने आज रांची में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि आरोपी फिरोज अली पहले भी जेल जा चुका था। इसके अलावा, छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को शरण देने वाले व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने मनचलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे इस तरह की हरकतें करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
