रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में अनियमितता होने के आरोप लगाते झारखंड के 24 जिले से आए भारी संख्या में छात्रों का घेराव और विरोध प्रदर्शन राजधानी रांची स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के समीप होना है। इसे लेकर प्रशासनिक महकमा भी पूरी तरह से सचेत दिख रही है सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं शहर में और खासकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के क्षेत्र के आसपास पूरी तरीके से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है पुलिस सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट मोड पर है आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनादगी की गई है।
राजधानी रांची के झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में जेएसएससी सीजीएल के परीक्षार्थियों का आज 16 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है साथ ही छात्रों के द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे झारखंड से छात्रों का जमावड़ा राजधानी रांची स्थित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समीप घेराव और प्रदर्शन भी किया जाना है। जिसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस, राजभवन, सचिवालय और अन्य कई महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीएम हाउस और राजभवन आने वाले रास्तों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं दूसरी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने आए छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को किया गया डाइवर्ट
अलग-अलग जिलों से छात्र भारी संख्या में रांची पहुंचे की उम्मीद है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बोझ पड़ सकता है, इसलिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि परिस्थिति को देखते हुए ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला परीक्षा
बता दें झारखंड सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। आज रांची के नामकुम स्थित कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्र जुटने वाले हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।