रांची: रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित कवाली में रविवार को जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के अनुसार, मधु राय अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें बीच सड़क पर घेरकर ताबड़तोड़ 12 गोलियां मारी। इससे मधु राय की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह घटना जमीन कारोबार से जुड़ी हो सकती है।
