Sunday, December 22, 2024
Homeझारखंडरांची: जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रिजल्ट रद्द करने की मांग में 16 दिसंबर को...

रांची: जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा रिजल्ट रद्द करने की मांग में 16 दिसंबर को रांची में जुटेंगे पांच हजार अभ्यर्थी

रांची, 15 दिसंबर 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा के परिणाम को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यभर से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी 16 दिसंबर को रांची में एकत्र होंगे। इस परीक्षा के परिणाम के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है और अब सीबीआई जांच की मांग भी तेज हो गई है।

जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में आंदोलन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का घेराव किया जाएगा। वे साथ ही यह भी बताए कि इस दिन राज्यभर से छात्र और उनके अभिभावक राजधानी रांची में पहुंचेंगे और ठंड में रात्रि पड़ाव डालेंगे।

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सोमवार को अनुशासित तरीके से अपने मांगों को लेकर जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि एक ओर जहां आयोग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चला रहा होगा, वहीं दूसरी ओर हजारों छात्र कार्यालय के महाघेराव में जुटेंगे।

इस मौके पर कई छात्र नेता और अभ्यर्थी भी मौजूद थे जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। यह आंदोलन झारखंड राज्य के छात्र समुदाय में बढ़ते आक्रोश और निराशा का प्रतीक बन चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular