राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और उग्रवादियों के नाम पर सक्रिय संगठित अपराधियों के गिरोह पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. रविंद्र राय ने कहा, “पुरानी सरकार अब नया चोला पहन कर आई है।” उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद रांची, चतरा, लातेहार और पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा इलाके में उग्रवादियों के नाम पर संगठित आपराधिक गिरोहों के फिर से सक्रिय होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाईबासा में ग्रामीण दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं। यहां के आपराधिक गिरोह आर्थिक लाभ के लिए हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।डॉ. राय ने लातेहार में रेलवे निर्माण कार्य में लगी हाईवे और जेसीबी को जलाए जाने की घटना का भी उल्लेख किया और बताया कि पाकी में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने इन घटनाओं को लेकर कहा, “झारखंड में एक बार फिर से जंगल राज की शुरुआत हो गई है।”
राज्य की सुरक्षा स्थिति को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खुद मानती है कि झारखंड के 24 रास्ते असुरक्षित हैं और राज्य के पुलिस महानिदेशक भी इस बात की पुष्टि करते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक की जान-माल की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।