Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भरांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश...

रांची: कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश कछप का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वागत

राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नव नियुक्त विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश कछप का जोरदार स्वागत और सम्मान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सारी जिम्मेवारी बड़ी होती है, लेकिन विधायक दल के नेता की जिम्मेवारी विशेष रूप से अहम होती है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस जिम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरें।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी विशेष पहल होगी कि समाज के सभी वर्गों में कांग्रेस के विचारों को प्रत्यक्ष रूप से स्थापित करें और साथ ही कांग्रेस संगठन को किस प्रकार से मजबूती प्रदान की जा सकती है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। केंद्र की वर्तमान सरकार को कुर्सी से बेदखल करने के लिए हम केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय आला नेताओं से संपर्क कर एक रोड मैप तैयार करेंगे।”कार्यक्रम में प्रदीप यादव और राजेश कछप के स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला

RELATED ARTICLES

Most Popular