रांची : एक न्यूज़ चैनल के वीडियो एडिटर का 5 दिसंबर (गुरुवार) की शाम ड्यूटी पश्चात सहजानंद चौक हरमू रोड से भाया कडरू, कोकर चौक की ओर जाने के दौरान रस्ते में पर्स गिर गया। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड,ऑनर बुक,और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई जरूरी कागजात थे।
जिसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना अरगोड़ा में सूचित कर दिया गया है । अगर किसी को मिले तो 9088368648 (शिव मुर्मू) पर कॉल करें. इनाम के तौर पर कुछ पैसा दिया जाएगा.

