Ranchi :बिहार से छठ पर्व के मौके पर एक बड़ी वारदात की खबर सामने आयी है। लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र में पंजाबी मोहल्ला में सुबह के अर्घ्य के बाद एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी। इस वारदात में परिवार के छह लोगों को गोली लगी है। जिनमें दो की मौत हो गई है।
वारदात की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार और एएसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य छठ घाट से लौट रहे थे, तभी एक सनकी आशिक ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गयी है।