Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन चौरसिया ने किया जनसंपर्क

झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन चौरसिया ने किया जनसंपर्क

गिरिडीह : गिरिडीह विधानसभा से झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन चौरसिया ने जनसंपर्क अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के कई वार्ड का दौरा किया.

इस दौरान लोगो ने उनका स्नेह और भरोसे के साथ स्वागत किया जो प्रत्याशी के लिए प्रेरणादायक रहा. मौक़े पर श्री चौरसिया ने कहा कि लोगो के इस आत्मीय समर्थन ने उनके संकल्प को और भी मजबूत कर दिया हैं. उन्होंने शहर वासियो से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवंबर को झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा को अपना समर्थन दे और गिरिडीह के उज्ज्वल भविष्य में अपनी भूमिका निभाए.

उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो का उत्साह देखने लायक हैं जो आने वाले समय में पार्टी के प्रति लोगो का रुझान दर्शाता हैं. बुधवार को श्री चौरसिया का जनसंपर्क अभियान भंडारीडीह, मोहनपुर, पचंबा, अलकापुरी समेत कई वार्ड में डोर टू डोर केम्पनिंग चला. वही मौके पर शशि शर्मा, रवि यादव, पप्पू खान, चीमा, राजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular