Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भचतरा विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कुमार ने किया दौरा

चतरा विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कुमार ने किया दौरा

चतरा : विधानसभा चुनाव 2024 13 नवंबर को मतदान सुनिश्चित है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं।

इसी क्रम में चतरा विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर कुमार ने कान्हा चट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र का भ्रमण करते हुए चंद्रशेखर कुमार ने मतदाताओं से कहा कि आज झारखंड को बने हुए 23 वर्ष बीत गए 24वें वर्ष में यह प्रवेश कर गया लेकिन जितना विकास चतरा विधानसभा क्षेत्र में होना चाहिए उतना नहीं हुआ। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। चतरा विधानसभा के युवा वर्ग रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करते हैं और वहां भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज इस विधानसभा क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हुआ। विकास हुआ तो जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ।

जिले का कोयला अन्य राज्यों के मंडियों तक जाता है, किंतु यहां के युवा बेरोजगारी का दंस झेल रहे हैं। मेरा सपना है चतरा विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करना इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए मैं आपके बीच आपका सहयोग एवं समर्थन मांगने आया हूं। गांव की जर्जर सड़कें विकास की बदहाली को बयां कर रही है। चंद्रशेखर कुमार अपने इस तूफानी दौरे के क्रम में राजाचक, कान्हाचट्टी, राजपुर,काले, कैंडी नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं युवा सभी मतदाताओं से मिलकर अपील किया कि इस बार हाथी छाप पर बटन दबाकर मुझे विजयी बनाकर विधानसभा भेजें। आपका दिया हुआ मत हम बेकार नहीं जाने देंगे। आपकी समस्याओं की समाधान के लिए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से यहां के प्रतिनिधि इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते हुए भी इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं किये जिसका परिणाम है कि आज भी चतरा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बदहाली और बेरोजगारी दिख रही है।सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया से हमारा विधानसभा क्षेत्र उतना विकास नहीं कर सका जितना आवश्यक है। इस क्षेत्र में कोल कंपनियां यहां के खनिज का भरपूर दोहन कर रही है परंतु यह दुर्भाग्य की बात है कि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता रोजगार के अभाव में पलायन करना उनकी मजबूरी है इस मजबूरी के दलदल से बाहर निकालने की आवश्यकता है।चंद्रशेखर कुमार के इस जनसंपर्क अभियान के तूफानी दौरे में बहुजन समाज पार्टी के समर्थन एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई गणमान्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular