बोकारो : दूंदीबाग बाजार के सेक्टर 12 मोड़ पर दुकान लगाने के नाम पर बोकारो पुलिस के एक जवान के एक हजार रुपए रंगदारी मांगने का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा हैं.हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल व मैं नहीं करता हूं.लेकिन यह जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बोकारो पुलिस के होमगार्ड का बताया जा रहा हैं.
दरअसल सेक्टर 12 मोड़ पर बिहार के छपरा का निवासी छठ पर्व को लेकर फल तथा लकड़ी की दुकान लगाया है,जिस दुकान को लगाने देने के नाम पर पुलिस वाला एक हजार रुपए की मांग करता दिख रहा है.बड़ी हौसला की बात है कि सेल तथा सरकार के जमीन पर पुलिस रंगदारी वसूल रही हैं. जरा सुनिए क्या कहता है पीड़ित दुकानदार