गिरिडीह : धनवार विधानसभा सीट की चुनावी समीकरण दिन प्रतिदिन बदल रही हैं. निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के चुनावी मैदान में आने की घोषणा होते ही सभी दलों की मुश्किलें बढ़ गयी थी इसी बीच धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी इमरान अंसारी ने कईयों की धड़कने तेज कर दी हैं.
सोमवार को गावां प्रखंड अंतर्गत चरकी स्थित अपने आवास से अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल इमरान अंसारी पहुंचे. इमरान अंसारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने बताया कि झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देकर सोमवार को नामांकन दाखिल किया. मौक़े पर झामुमो के कई सक्रिय कार्यकर्त्ता व नेता मौजूद थे