Thursday, December 26, 2024
Homeझारखंडमांडर विधानसभा सीपीआई भाकपा माले प्रत्याशी डॉ कृति सिंह मुंडा ने किया...

मांडर विधानसभा सीपीआई भाकपा माले प्रत्याशी डॉ कृति सिंह मुंडा ने किया नामांकन दाखिल

 रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मांडर विधानसभा CPI(M) भाकपा माले प्रत्याशी डॉ कृति सिंह मुंडा ने अपना नामांकन दाखिल किया. डॉ कीर्ति सिंह समाजसेवी और भाकपा माले  नेता स्वर्गीय सुभाष मुंडा की पत्नी है.

मांडर विधानसभा के प्रत्याशी कीर्ति सिंह ने कहा कि मांडर विधानसभा में कई ऐसी खामियां हैं जिसे मांडर विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने अब तक अनदेखा किया है पलायन, बेरोजगारी, भुखमरी जैसे मुद्दे चरम पर है.वही उनके पति की हत्यारे को सजा दिलाना और पति को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular