गिरिडीह : चेताडीह स्थित सावित्री हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद सोमवार को जोरदार हंगामा हुआ।बताया गया कि अस्पताल में बनियाडीह की महिला चांदनी देवी को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार रात को भर्ती कराया गया था।डॉक्टर नहीं होने के कारण वहां के कंपाउंडर के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया।जिसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में महिला की हालात बिगड़ने लगी तो अस्पताल के संचालक ने महिला को धनबाद रेफर कर दिया।धनबाद ले जाने के क्रम में ही चाँदनी देवी की मौत हो गई।जिसके बाद सोमवार को परिजन महिला का शव लेकर सावित्री अस्पताल पहुंचे। हालांकि इस बात की सूचना हॉस्पिटल के संचालक को पहले ही लग गई। जिससे वह हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गया।बाद में मृतका के परिजन और ग्रामीणों महिला का शाव को अस्पताल गेट के बाहर रख कर हो हंगामा किया और मुआवजा की मांग की।इसी बीच जे.एल.के.एम के नेता नवीनआनंद चौरसिया,भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और अन्य लोग मौके पर पहुंच कर परिजनों के मांग का समर्थन किया।बाद में पचंबा थाना के एस आई प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया।