सदर थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के समीप शुक्रवार को सड़क घटना में टीकर गांव निवासी नितिन पासवान की मौत हो गई जबकि बिगन पासवान घायल हो गया | जानकारी के अनुसार नितिन अपने जीजा जी के साथ बाइक से सिमरिया से चतरा के आ रहे थे | इसी दौरान एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया | बिगन को सदर अस्पताल में उपचार करते हुवे उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर किया गया | जहां उनका बेहतर इलाज हो सके। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पोस्टमार्टम कर के शव को परिजन को सौंप दिया गया।पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आए ट्रक नंबर JH 02JK 1280