Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भ'बाप बन गया रे', बेटी का पिता बनकर सातवें आसमान पर हैं...

‘बाप बन गया रे’, बेटी का पिता बनकर सातवें आसमान पर हैं रणवीर सिंह

बी-टाउन के पावर कपल कहलाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब माता-पिता बन गए हैं। पैरेंट्स बनने के बाद से ही कपल का पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर है।

मां बनने के बाद अभी तक रणवीर या  दीपिका पादुकोण में से किसी ने भी बच्ची की झलक नहीं दिखाई है और ना ही उसका नाम रिवील किया है। दीपिका भी लाइमलाइट से दूर हैं। दूसरी ओर रणवीर को भी पिता बनने के करीब 22 दिन बाद किसी इवेंट में शामिल होते हुए देखा गया।

रणवीर सिंह  ब्लैक-पैंट सूट और शर्ट पहने स्टाइलिश अवतार में इवेंट में शामिल हुए। ब्राउन चश्मा और लंबे बाल व दाढ़ी-मूछ में वह बहुत हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनकी आंखों ने खींचा, जो पिता बनने की बधाइयों से चमक उठी थीं। फोटो खिंचवाने के बाद अभिनेता ने पैपराजी से अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बाप बन गया रे।” उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular