Friday, January 3, 2025
Homeखबर स्तम्भजेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द करें सरकार : इमाम सफी

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द करें सरकार : इमाम सफी

रांची : झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक इमाम सफी ने कहा कि 21 और 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में फिर एक बार बड़े मात्रा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है। 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा के पेपर तीन में गणित, रिजनिंग और कंप्यूटर के सभी 60 प्रश्न पूर्व के परीक्षा से रिपीट कर दिया गया है। गणित विषय के सभी 20 प्रश्न के जगह पर एसएससी सीजीएल 2022 के प्रश्न सभी 20 प्रश्नों को रिपीट कर दिया गया है।

सफी ने मंगलवार को सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है। रघुवर सरकार और हेमंत सरकार को आयना दिखाते हुए इमाम ने कहा है कि दोनों सरकार ने पिछले आठ साल में एक परीक्षा पारदर्शी ढंग लेने में नाकाम रही है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए तत्काल परीक्षा रद्द करें, आयोग को भंग कर दे और दोषियों पर कडी कार्रवाई हो। वर्ना दो अक्टूबर से बापू वाटिका से आमरण अनशन किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर छात्र संगठन एवं छात्रों का जुटान मंगलवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष हुआ। उन्होंने जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। छात्रों ने परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लागते हुए कहा कि रांची, धनबाद सहित कई परीक्षा केंद्र में बाहर के छात्रों को पहले ही अंसर सीट मिल गया था। अब परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन करेंगे। उन्होंने परीक्षा रद्द नहीं होने पर रांची में भी बड़ा आंदोलन करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular