Friday, October 24, 2025
Homeखबर स्तम्भJSSC CGL की परीक्षा सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त...

JSSC CGL की परीक्षा सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया

गिरिडीह :दूसरे दिन रविवार को जिले में JSSC CGL की परीक्षा सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया। इसकी जानकारी डीसी ऑफिस से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर दी।

डीसी ने बताया की झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जिले के सभी 22 केंद्रों पर कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से तथा आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार संपन्न हुआ।  21 व 22 सितंबर दोनों दिन जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी केंद्रों में पूरी सुरक्षा व्यवस्था तथा पारदर्शिता के बीच परीक्षा संपन्न कराया गया तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की गई। बताया की आज पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा आयोजित किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल, उड़न दस्ता दल, जोनल दंडाधिकारी, की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 10608 परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें से 6894 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3714 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular