Wednesday, October 22, 2025
Homeखबर स्तम्भलायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन...

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया

गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में वहां के डॉक्टर के  देखरेख में किया गया ।जिसमें 11 यूनिट रक्तदान किया गया |

मौके पर क्लब की अध्यक्षा लायन मीना गुप्ता ने कहां मानव सेवा के क्षेत्र में यह रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब की और से  किया गया है। रक्त को  कृत्रिम  रुप से बनाया नहीं जा सकता है।  इसकी कमी को पूरा करने के लिए हम सबों  को  रक्तदान करने के लिए लोगो प्रेरित करना पड़ेगा।  ओर रक्तदान करने पर ही जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा है। इसलिए रक्तदान करना चाहिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. शेर शालिनी बैसाखियार ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इस दान में कोई भेद भाव नहीं होता। रक्त मानव शरीर कि एक ऐसी रचना है जिसमें कोई जात पात धर्म, अमीरी ग़रीबी नहीं होता, लहू का रंग सिर्फ लाल होता है एवं यह दान जीवन रक्षक दान है। मौका है पर  क्लब की सचिव रागनी प्रकाश कोषाध्यक्ष मनीषा  कपीसवे लायन अनीता गुप्ता  लायन शालिनी बैसखियार सुषमा गुप्ता सरिता बरनवाल  अरुणl नाथ मंडल आदि मेंबर उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular