Tuesday, July 1, 2025
Homeखबर स्तम्भआरयू के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन

आरयू के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन

RANCHI : आरयू के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन करना नवयुवक संघ द्वारा किया गया था.

जिसमें रांची के कई स्कूल और कॉलेज मुंडारी, संथाली, नागपुरी भाषा के गीतों पर नृत्य किया. इस दौरान सभी युवक-युवतियों ने करम गीत और मांदर की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि अनिल उराव ने कहा कि झारखंड की संस्कृति व परंपरा पर हमें गर्व है, जो हमें एक सूत्र में बाध कर रखती है. हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आज युवा आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को बचाने का संकल्प लें। हमारा समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है। पर, बीच के कालखंड में हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग नित्य संगीत खोता जा रहा है और आदिवासी समाज का परंपरा को आज युवा पीढ़ी भूलते जा रही है। उसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

Most Popular