माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रोस्टर अनुसार किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के तहत इटखोरी भद्रकाली मैदान में 24 सितंबर 2024 को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण योजनाओं का स्वीकृति पत्र समेत करोड़ो के विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश से आज जिले के उपायुक्त रमेश घोलप इटखोरी कार्यक्रम स्थल पहुंचे उन्होंने हेलीपैड स्थल, लोगों के आवागमन, समेत अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें।
उक्त मौका पर उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा संदीप सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, जिला खेल कूद पदाधिकारी तुषार रॉय, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर शशिकांत कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।