Friday, December 5, 2025
Homeखबर स्तम्भहजारीबाग एसडीओसमेत अन्य के ठिकानों परएसीबी कर रही छापेमारी

हजारीबाग एसडीओसमेत अन्य के ठिकानों परएसीबी कर रही छापेमारी

RANCHI : एसीबी ने बुधवार की सुबह एसीबी की टीम ने हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले  को लेकर एसीबी की टीम राजधानी रांची, चाईबासा,  गिरिडीह और हजारीबाग के कई ठिकानों में तलाशी ले रही है. बता दें कि बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था. उस दौरान शैलेश कुमार बड़गाई और हेहल अंचल में पोस्टेड थे.  अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular