Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भअमित शाह आज जम्मू में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

अमित शाह आज जम्मू में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा ने शाह के कार्यक्रम को एक्स हैंडल में साझा किया है। पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रमुख रणनीतिकार शाह कल से जम्मू में हैं।

भाजपा के मुताबिक, स्टार प्रचारक शाह आज सुबह 11 बजे जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन मन्हास बिरादरी ग्राउंड में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता अमित शाह ने कल जम्मू में पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया। शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 अब इतिहास । यह अब कभी लौटकर नहीं आ सकता। अब वह सदैव अतीत में रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular